चौमूं@ ग्राम सिंगोद खुर्द के खूटली जोड़ी स्थित सर्वसमाज के मोक्ष धाम मैं शनिवार को सिंगोद खुर्द के रूंडला की ढाणी निवासी स्व. नाथूराम रूंडला एवं स्व. सुरजाराम रूंडला( पटवारी) एवं सुमन देवी व सरिता देवी की पुण्यतिथि पर इनके सुपुत्र डॉ कमलेश रूंडला के द्वारा मोक्ष धाम भूमि पर टीन सैड निर्माण मय चबूतरा निर्माण जल व्यवस्था एवं मुख्य द्वार एवं चार दिवारी का लोकार्पण कार्यक्रम समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल शर्मा ने कहां की पुण्यतिथि पर किए गए इस मानवता के प्रति योगदान की सराहना की और कहा कि ऐसे मौकों पर आगे आकर दान करना अच्छी बात है। जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम की जयपुर के हदय रोग विशेषज्ञ डॉ रामगोपाल यादव ने की समारोह में यादव ने कहा की मोक्षधाम में जो कार्य किए हैं वह इस परिवार का एक सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में सिंगोद खुर्द सरपंच सजना तिलोक लोछब ,इटावा भोपजी सरपंच मोहन बराला, सिंगोद खुर्द उपसरपंच कल्याण सिंह शेखावत ,वार्डपंच प्रभदयाल, खेजरोली पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल मोहनलाल यादव ,बाबूलाल रूंडला ,सुरेश योगी, भवानीशंकर छिपा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमलेश रूडला ने नव आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया समारोह में अतिथियों ने अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम सेवा समिति की ओर से मोक्ष धाम में 31 पौधे लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम किया।