आपका एक वोट मुझे चौमूँ के विकास की तरक़्की में ताक़त देगा- रामलाल शर्मा


चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने किया विधानसभा में सघन जनसम्पर्क

चौमूँ (स्मार्ट समाचार गोविंद सैनी) गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूं से प्रत्याशी विधायक रामलाल शर्मा ने ग्राम पंचायतों और नगर पालिका के वार्डो में लोगों से जनसंपर्क किया। प्रत्याशी शर्मा ने लोगो के घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा के पहुँचने पर ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया तथा ग्राम वासियों ने माला एवं साफ़ा पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। रामलाल शर्मा को ग्राम वासियों द्वारा कई स्थानों पर फलो, सूखे मेवो और मिठाई से तौला गया। भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने हमेशा सभी को साथ लेकर काम किया है। आपका एक एक वोट मुझे चौमूँ के विकास में तरक़्क़ी में सहयोग करेगा। कांग्रेस ने कर्ज़ माफ़ी, युवाओं को बेरोज़गारी का झूठा वादा करने वालो, पेपरलीक कर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली और इस भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ को मज़बूत करने के लिए कहा। साथ ही आमजन से 25 नवंबर को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।