भारत का एकमात्र मंदिर श्री पितृ देव महाराज का ग्राम ढोढसर मे है स्थित
इस मंदिर में 64 देवी देवताओं की मूर्तियां है स्थापित22 फरवरी को ढोढसर मे श्री पित्र देव महाराज आश्रम पर आयोजित होगा भजन संध्या व विशाल भंडारे का कार्यक्रम...
चौमूं /जयपुर (गोविंद सैनी) उपखंड के ग्राम ढोढसर स्थित श्री पितृ देव महाराज आश्रम में हर वर्ष होने वाले वार्षिक लख्की महोत्सव मेले का शुक्रवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पोस्टर विमोचन किया। आश्रम के महाराज भगवान सहाय ने बताया कि श्री पितृ देव महाराज के मंदिर की विशेषताएं यह है कि इस मंदिर में 64 देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है। यह मंदिर पूरे भारतवर्ष में एक ही मंदिर बना हुआ है। जो लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। जो भी इस मंदिर में दर्शनों के लिए आते हैं उनकी मनौतिया पूर्ण होती है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी को श्री पितृ देव महाराज आश्रम में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में लख्की मेले व भजन संध्या का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सोहन कुमार सैनी ने बताया कि " हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है यह आश्रम लगातार 9 वर्षों से वार्षिक महोत्सव के माध्यम से सनातन धर्म का परचम क्षेत्र में लहराने का कार्य कर रहे हैं और इस बार और भी बेहतरीन आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में भजन संध्या के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। वही मंदिर परिसर को फूलों व सतरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। वही पोस्टर विमोचन के दौरान नंदलाल यादव ( पूर्व सरपंच ) , जितेंद्र सिंह शेखावत , प्रभु दयाल झीझंवाडिया , किशन लाल झीझंवाडिया, गोवर्धन लाल झीझंवाडिया , रतनलाल स्वामी , सोहन कुमार सैनी , जितेंद्र शर्मा , मनीष कुमावत, मनोज यादव (बलेखन) , पंडित रामावतार शर्मा , औम प्रकाश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।