चौमु (स्मार्ट समाचार) ग्राम जाहोता के युवा सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व मेें कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंदों के लिए हुए इस संकट के बीच प्रतिदिन खाने के पैकेट मंदिर में तैयार कर उपलब्ध करवा रहे हैं।
सरपंच राठौड ने बताया कि गांव में चयनित किए गए जरूरतमंदों का प्रतिदिन 316 खाने के पैकट तैयार कर घर तक भिजवाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन एक मिठाई भी बनाई जाती है। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तो गांव के समाजसेवी लोगों की मदद लेकर ये सेवा शुरू की है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव में कोरोया योद्धाओं को भी सम्मानित किया जा चुका है। इसी तरह गांव में सेनेटाइज छिडकाव भी कराया गया। गांव मेें लोगों को कोरोना बीमारियों से जागृत कर मास्क व सेनेटाइज जैसी उपयोगी वस्तुओं का भी समय-सयम पर वितरण किया जा रहा है। भोजन के पैकैट में प्रतिदिन टीम द्वारा मंदिर में तैयार किया जाता है। इस सब कार्या के साथ मास्क व सोशियल डिस्टेंशिग की पालना भी की जा रही है।