कोरोना से बचाव एवं जन जागरण के लिहाज से जुम ऐप पर विडियो कांफ़्रेंसिंग कर दिये आवश्यक निर्देश - पाण्डे


उदयपुर (स्मार्ट समाचार) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की ओर से लाॅक डाउन में   स्काउट गाइड विभिन्न प्रकार की सेवाओं में जुटे हुुऐ है 
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक डाउन पीरियड में स्काउट गाइड सर्विस की समीक्षा तथा लोक डाउन 03 बढ जाने से आगामी सेवा योजना निर्धारण को लेकर स्थानीय संघ उदयपुर के कार्यकर्ताओं की जूम ऐप पर विडियो कांफ़्रेंस कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं। सचिव स्थानीय संघ  सैम्युल फ्रांसिस ने  अब तक की गयी सेवाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कांफ़्रेंस में सचिव सैम्युल फ्रांसिस,ट्रेजरार  खेमराज मेघवाल,ट्रेनिंग काउंसलर  शालिनी आजाद,उषा  शर्मा सहित स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे। 
श्रमदान कर प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश



  दिलीप कुमार माथुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त के सानिध्य में सूरजपोल स्थिति स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के कार्यालय परिसर में लगे पेड़ पौधो की निराई गुडा़ई,आस पास की सफाई कर पेड़ पौधो को पानी पिला कर स्वच्छता एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। 
डोर टू डोर संपर्क कर करे जन जागरण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फीला के स्काउट मास्टर  देव रावत के सानिध्य में स्काउट गाइड डोर टू डोर संपर्क कर लाॅक डाउन के नियमों की पालना करने, बार बार साबुन से हाथ धोने, बेवजह घर से बाहर नही निकलने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे है। 
स्थानीय संघ भींडर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारगदिया के स्काउट विधायक के स्काउट मास्टर रामचंद्र पालीवाल की मौजूदगी में घर से बहुत जरुरी काम होने पर छतरी लेकर के निकलने के नायाब तरीके से ग्रामीणो को रुबरु करा रहे है। जिसकी चंहुओर तारीफ की जा रही है। 
लगातार मास्क सिलाई कर बांट रहे है मास्क



झाडो़ल स्थानीय संघ की गाइड कैप्टन  सुशीला बरंडा नियमित रुप से मास्क सिलाई कर रही है। उन्होने यह मास्क निचली सिगरी ग्राम पंचायत में वितरित किए।
 स्थानीय संघ झाडोल के सचिव केसुलाल प्रजापत ने जन सहयोग से प्राप्त कपड़े से मास्क बनाकर स्काउट मास्टर थावर चंद कटारा के सु, का खेरवाड़ा,वागड़ा
बांसवारी क्षेत्र के ऐसे परिवार जो मास्क खरीद कर पहनने में असमर्थ है उन परिवारो को बांटे। इधर शहर क्षेत्र में गाइडर मनीषा दीक्षित विगत कई दिनों से अपने घर में सिलाई कर  मास्क कर हाथी पोल,घंटाघर क्षेत्र में मास्क वितरण कर रही है। 
रोवर्स दे रहे अस्पताल में,सेवा



उदय ओपन क्रू भुवाणा के रोवर्स राजकीय स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए समझाईश ओर रोगियों को पर्ची बनवाने एवं आवश्यक मदद कर रहे है।
बेजुबान पक्षियों के लिए एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान
स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं से एक व्यक्ति एक परिंडा बांधने ओर उनकी नियमित सार संभाल की जिम्मेदारी उठाने हेतु आह्वान किया हैै ।