चौमु @ विधानसभा क्षेत्र के पर्यटक स्थल श्री वीर हनुमान जी सामोद मालेश्वर धाम महामाया बंदौल सामोद मे रह रहे बेसहारा व बेजुबान भूखे पशु पक्षिओ के लिए गेहूं के आटे की बाटिया केले व मूंगफली दाने जैसी खाद्य सामग्री पशु पक्षियों को खिलाने के लिए समाज सेवा से जुड़ें रामपुरा डाबड़ी विवाह सम्मेलन के संयोजक सौदागर कांदेला व महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष छोटेलाल बुनकर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल लाल कांदेला विशाल बुनकर मुकेश जिंदोलीया गुलाब देवी सुंदर देवी अल्का हर्ष अंजलि कांदेला सहित समस्त परिवार के सहयोग से बेजुबान पशु पक्षियों के लिए खाना तैयार कर खिलाया जा रहा है क्यों कि कोरोना महामारी मे लोकडाउन के चलते यहाँ पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे है और इन पशु पक्षिओ को भी भूख का सामना करना पड़ रहा है इस कार्य को कर रहे सौदागर कांदेला ने कहा कि वैसे भी बंदरों की प्रजाति धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है इनको बचाना बहुत जरूरी है प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए बेजुबान पशु पक्षियों की पीड़ा समझते हुए महिला एवं बाल विकास कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष छोटी लाल बुनकर ने कहा कि हमारी यह सेवाएं सरकार द्वारा निर्धारित 3 मई 2020 तक जारी रहेगी।