smart Samachar network
गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नांगल कोजू में गुरुवार को श्यामसुंदर पारीक की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 महिलाएं पुरुषों ने रक्तदान किया ।अतिथियों रक्त दाताओं को संबंधित करते हुए कहा कि दुनिया की हर वस्तु का निर्माण फैक्ट्रियों में किया जा सकता है ।
लेकिन रक्त का निर्माण जीवित व्यक्ति के शरीर में ही हो सकता है। इस मौके पर रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र व helmet आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव , खागा राम यादव, सरपंच प्रतिनिधि गौरी शंकर यादव ,कृष्णा देवी, प्रभु दयाल, विजय पारीक, विकास समेत कई लोग मौजूद थे।