जिला परिषद की साधारण सभा में डागर ने उठाये विकास के मुद्दे

जयपुर ( स्मार्ट समाचार ) जिला परिषद  सभागार में  साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख मुलचन्द मीणा जिला कलेक्टर जोगाराम जागिंड विराटनगर विधायक इन्द्राराज  गुर्जर मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दिक्षित की उपस्थिति में हुई। इस दौरान जिला परिषद की कार्यकाल की यह अंतिम बैठक रही बैठक में जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ने  जयपुर जिले के बिजली पानी सडक व कृषि विभाग व स्वास्थ्य व ग्राम पंचायत के विकास कार्यों व जिला परिषद की गत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की बैठक में पीडब्ल्यूडी ग्रामीण पथ से सड़कें बनवाने के प्रस्ताव लिये जिसमें जाँलसु खन्नीपुरा से राधाकिशनपुरा नागल से चौंप बिलपुरा से अनोपपुरा मोरी से सिरसली बिहारीपुरा आमेर ब्लाक सीमा तक नागल सुसावतान से आमेर चक नम्बर 1 एवं 2 तक मोड़ से रायथल तक खोरा श्यामदास से डीगढावासा तक रामपुरा रायथल से मोहनपुरा तक ताला मोड़ से कवरपुरा वाया श्यामपुरा तक रामपुरा जाहोता से रायथल सडक तक रोडों का प्रस्ताव लिया। इसके साथ ही किसानों के कृषि विधुत कनेक्शन शीघ्र जारी करने एंव 
  बिजली के बिलो को पुर्व की तरह ही दो 2 माह में जारी करने, तथा आमेर तहसील को ग्रामीण बस सेवा से जोड़ने  सहित सदन में अन्य प्रस्ताव लिये।इस दौरान सदन में जिला परिषद के सदस्यगण पंचायत समिति प्रधानगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।