लूट खसोट, बंद की जाए- प्रदेशाध्यक्ष एम एल शर्मा

निजी आईटीआई संचालको जताया आक्रोशनिजी आईटीआई संस्थान ने अन्याय पूर्ण कार्रवाई और समाज कल्याण द्वारा सैकड़ो आईटीआई के छात्रों की छात्रवृत्ति 


स्मार्ट समाचार नेटवर्क 


जयपुर@ निजी आईटीआई एसोसिएशन राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष एम एल शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को  निजी आईटीआई  संचालको ने जयपुर कौशल विकास आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकडों आईटीआई संचालको ने रैली निकाल कर विरोध जताया।  प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि आये दिन निरीक्षण के नाम पर निजी आईटीआई संचालको से हो रही लूट खसोट,सैकड़ो आईटीआई के  लाखों एसी एसटी,एसबीसी  अनैतिक रूप से रोकी गयी छात्रवर्ती आदि के विरोध में निजी आईटीआई संचालको में भारी आक्रोश है।  जयपुर  क्षेत्र के निजी आईटीआई संचालक  प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों की कार्यकारिणी ने भाग लिया। इस दौरान एसोसिएशन के जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष कमलकांत यादव,जयपुर शहर अध्यक्ष रवि माथुर,अरुण ढींगरा,बिजेंद्र मित्तल,सहित अनेक संचालक मौजूद थे।


ताजा खबरें और विज्ञापन के लिए संपर्क करें


व्हाट्सएप नंबर -8058171770