गोविंद सैनी@स्मार्ट समाचार
राजस्थान के मुख्यमंत्री व जननायक व अशोक गहलोत ने आज एसीबी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की । एसीबी के अधिकारियों के साथ होने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
पत्रकार : एसीबी के कार्यों की समीक्षा की आपने.....
CM- अच्छी मीटिंग रही, हम चाहेंगे कि एसीबी के कार्य को और गति प्रदान हो और आम जनता में इकबाल कायम हो कि ट्रांसपेरेंसी कैसे आये उस दिशा में पब्लिक की भूमिका भी ऐसी बने की जिससे कि एसीबी अपना काम और अच्छे तरीके से कर सके, जितना ज्यादा पब्लिक सहयोग करेगी उतना एसीबी का काम आसान होगा तो हम लोग सोच रहे हैं कि कोई कॉमन नंबर दे पब्लिक को जिससे कि वह अपनी कंप्लेंट नोट करवा सके नंबर 1, नंबर दो जो Complainant है उसका नाम गुप्त रखा जाए, नंबर 3 जो ट्रेप करवाते हैं ऐसे लोग जो तकलीफ में है तो ट्रेप करवाने के बाद में डिपार्टमेंट उनको तंग नहीं करें उनके काम आसानी से हो उसके लिए भी सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी जिससे कि ट्रेप करवाने के बाद में वह व्यक्ति आराम से अपने काम करवा सके उसके साथ अन्याय नहीं हो, कि ट्रेप भी करवाए और बाद में वह फंस भी जाए वह नौबत नहीं आए। और जो सिस्टम बनाया हुआ है सीवीसी और सीवीओ का हर डिपार्टमेंट में एक सीईओ लगा हुआ है और एक सीवीसी जो ACS होम होते है, उस सिस्टम को मजबूत करेंगे जिससे कि सीवीओ जो है एक डिपार्टमेंट का एक अधिकारी होता है उसकी बजाय दूसरे विभाग के अधिकारी को विभाग में लगाएंगे जिससे वह आराम से बिना दबाव के काम कर सके कोई लिहाज नहीं हो वहां पर। इस प्रकार से कई फैसले हमने किये है और मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ प्रॉब्लम एसीबी की अपने संसाधनों की होती है वह दूर करेंगे.... अच्छा काम कर रही है ACB काफी संख्या बढ़ी है ट्रेप की भी और जो आय से अधिक संपत्ति है वह भी एक सर्वे करवाया जाएगा जो शिकायत करेगा उसके माध्यम से भी और जो रिपोर्ट आएगी किसी भी सूत्र से आये उसके ऊपर भी त्वरित कार्रवाई कैसे हो वह कार्यवाही आगे बढाई जाएगी जिससे कि फ्यूचर में भी करप्शन करने की कोई हिम्मत नहीं करें इस प्रकार से हमने काफी फैसले किए हैं।पत्रकार : सर आप जनता के बीच में जाते हैं कोई खास दिशा निर्देश एसीबी को और दिए हो अतिरिक्त, आप सीधे तौर पर मुखातिब होते हैं जनता से....
Cm-: जनता के बीच में जाते है, आपसे भी मिलते हैं और जो फीडबैक मिलता है वह सब काम आएगा पर मेन बात है कि यह तंत्र एसीबी का और मजबूत होगा और लोगों को राहत मिलेगी यह मैं कर सकता हूं आपको और कोई भी वह कहावत है ना छोटी मछलियों को पकड़ते हैं बड़ी को नहीं पकड़ते हैं यह कहीं जुमला होता है मीडिया का, मैं समझता हूं ना छोटी ना बड़ी जो करप्शन करेगा सबके साथ में समान व्यवहार करेगी ACB यह मैं कह सकता हूँ ।
पत्रकार : सर मुख्यमंत्री बनने के बाद में पहली बार आए हैं तो एक अच्छा मैसेज भी जा रहा है ....
Cm-: मैं पहली बार आया हूं पर अधिकारी तो मुझसे मिलते रहते हैं सीएमओ के अंदर। हम लोग लगातार संपर्क में हैं और आगे भी नियमित रूप से मिलते जाएंगे।
धन्यवाद