बारिश से किसानों के चेहरे खिले उठे

 गोविंद सैनी@ स्मार्ट समाचार


जयपुर सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात के बाद हवा चलने से ठंड में थोड़ी वृद्धि हुई और सुबह सर्दी महसूस की जाने लगी। जयपुर शहर सहित जयपुर जिले के फुलेरा, रेनवाल सहित कई क्षेत्रों में सुबह बूंदाबांदी एवं हल्की बरसात हुई। इसी तरह अजमेर एवं नागौर जिले के कई स्थानों पर हल्की एवं मध्यम बारिश के समाचार मिले हैं।बरसात के बाद मौसम खुशनुमा बन गया लेकिन हवा चलने से ठंड में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई। प्रदेश में सप्ताह भर में जैसलमेर, सीकर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसम बरसात एवं ओले पड़ने से पिछले तीन-चार दिन से रात में हल्की ठंड महसूस की जाने लगी थी।इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले उठे और यह वर्षा रबी की फसल बौने में सहायक साबित होगी। हालांकि पांच-छह दिन पहले जैसलमेर में ओलावृष्टि से खरीफ की फसल काट रहे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था।


अब आप भी  अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें  के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512