1 दिसंबर से नई पॉलिसी लाएगी LIC

स्मार्ट समाचार@ गोविंद सैनी


चौमु -भारतीय जीवन बीमा निगम  ने जीवन लक्ष्य और जीवन उमंग नाम की दो नई पॉलिसियों जनता के लिए जारी करी है  विकास अधिकारी अनिल कुमार सैनी ने बताया कि जीवन लक्ष्य पॉलिसी परिवार की बहू आयामी वित्तीय आवश्यकताओं को कवर करने वाली बेहतरीन योजना हैजिसमें उत्तरजीवी ओं को नियमित आय प्रदान करी जाती है बच्चों की उच्च शिक्षा में विवाह आदि के प्रावधान बढ़ा हुआ वह गारंटीड मृत्यु हितलाभ ऋण सुविधा 3 वर्ष बाद दुर्घटना मृत्यु एवं अपंगता हितलाभ राइडर भी उपलब्ध है इसी प्रकार जीवन उमंग नामक पॉलिसी में तीन पीढ़ियों के लिए नियमित आय का आधार हैजिसमें लाभ संहिता जीवन एवं मनीबैग बीमा योजना जिसमें 100 वर्ष की आयु तक का जीवन रिस्कवर रहता है


 


दुर्घटना संबंधी मृत्यु और अपंगता हितलाभ राइडर दुर्घटना हितलाभ राइडर नया साउदी बीमा राइडर नया गंभीर बीमारी हितलाभ राइडर जोड़ा गया है आप भी अपनी पॉलिसी करवा कर स्वयं और अपने  परिवार को सिक्योर कर सकते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम की पालिसी कराने और अभिकर्ता बनकर एक सुनिश्चित आय प्राप्त कर अपने जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के जयपुर रोड चौमु सैनी लाइफ प्लस ऑफिस में  विकास अधिकारी अनिल सैनी से संपर्क  करें 98292666 88