समाजसेवी व रुंडला ग्रुप के निदेशक बंशीधर रूंडला को अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच ने किया सम्मानित

जयपुर के रोटरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रूंडला को सम्मानित करते हुये अतिथि।

जयपुर(स्मार्ट समाचार) रोटरी क्लब सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह एवं समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में संरक्षक न्यायमूर्ति परमानंद झा, मंच संरक्षक लोकनाथ शर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री, भूटान,मुख्य अतिथि डा. जितेन्द्र सिंह -पूर्व केबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार,समारोह अध्यक्ष डॉ. हुकुम चंद गणेसिया - ग्लोबल चांसलर, इण्टर नेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी,नई दिल्ली, व मुख्य सलाहकार डॉ कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में समाजसेवी व चेयरमेन रुंडला ग्रुप बन्शीधर रुण्डला निवासी नींदड (गढ़टकनेत श्री माधोपुर सीकर )को 

 "विजय श्री अवार्ड 2025 "से सम्मानित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा,पूर्व सांसद किशन लाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - गोविंद सैनी