रोबोटिक कार्डियक सर्जरी करने वाला पहला हॉस्पिटल- काचरेड़ा

जयपुर(गोविंद सैनी)शहर के सीकर रोड स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में आज डॉक्टर्स डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया | इस अवसर पर विनायक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सिंह काचरेड़ा ने हॉस्पिटल में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स को सम्मानित किया |

 सम्मान समारोह के दौरान हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर, रूमेटोलॉजी डॉक्टर अखिल पवन गोयल, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर हरीश तलरेजा, एंडॉक्रिनलॉजी डॉक्टर मीनल मोहित, ऑपरेशंस सीनियर मैनेजर मोहम्मद जुबेर खान और सेल्स एंड मार्केटिंग हेड रमेश धर्मानी का माला, मेडल पहनाकर और उत्कृष्ट अवार्ड भेंटकर सम्मान किया | यह उत्कृष्ट अवार्ड राष्ट्र और समाजहित में सराहनीय कार्य करने वाली हस्तियों को प्रदान किया जाता है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सिंह काचरेड़ा ने कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के बेहतरीन डॉक्टर का आज सम्मान करने का मौका मिला है | मैं आशा करता हूं कि आगे भी ऐसे ही देश और समाज को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे | वहीं हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने विनायक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सिंह काचरेड़ा का डॉक्टर्स का सम्मान करने पर आभार जताया और कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल भारत के उभरते पांच शीर्ष हॉस्पिटल में शामिल है | 

मणिपाल हॉस्पिटल में राजस्थान में पहली बार रोबोटिक कार्डियक सर्जरी यहीं पर हुई थी | नेक्स्ट वीक में पहले 50 कार्डियक सर्जरी करने वाला पहला हॉस्पिटल होगा | हमें खुशी होती है जब मरीज के अटेंडर हमें आभार व्यक्त करते हैं | सम्मान समारोह के दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर्स और समस्त स्टाफ मौजूद रहा |