बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 118 वें स्थापना दिवस पर बच्चों को वितरित किए लंच बॉक्स एवं वॉटर बॉटल


चौमूं (स्मार्ट समाचार)
बैंक ऑफ़ बडोदा की शाखा चोमू ने शनिवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 118 वे स्थापना दिवस पर टांकरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को लंच बॉक्स एवं वॉटर बॉटल का वितरण किया गया। और टांकरडा पंचायत में पौधारोपण किया । चोमू स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा मुख्य प्रबंधक प्रेम सेवदा ने बताया की बैंक ऑफ़ बडोदा अपने स्थापना दिवस को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है। 

इस वर्ष टांकरडा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स एवं वॉटर बॉटल का वितरण किया और टांकरडा पंचायत में पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर टांकरडा प्रशासक व सरपंच कृष्णा चौहान प्रधानाध्यापिका सपना चौधरी , जॉइंट मैनेजर अमी राई , क्रेडिट ऑफिसर नवीन सैनी हैड कैशियर राजेश कुमार यादव, ने भी शिक्षा के महत्व पर विचार व्यक्त किए।