अपमान शॉर्ट फिल्म हुई रिलीज़,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म


चौमूं / जयपुर | संस्कार सृजन संस्था के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म "अपमान" आज "इंडिया" यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुई | अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने बटन दबाकर रिलीज़ किया |

फिल्म के निर्देशक राम गोपाल सैनी ने बताया कि संस्कार सृजन संस्था पिछले 19 वर्षों से लगातार कला, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है | शॉर्ट फिल्म "अपमान" एक गौरक्षक के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है | जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बिजनेसमैन गौरक्षक बनता है और गौ माता की सेवा में तन, मन, धन से जुड़ जाता है | यह शॉर्ट फिल्म आमजन में गौसेवा की भावनाओं को जागृत करेगी और लोग गौसेवा के लिए प्रेरित होंगे | 


इस शॉर्ट फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिस व्यक्ति की जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म है, उसी व्यक्ति ने इस फिल्म में अपना किरदार मुख्य भूमिका के रूप में निभाया है | साथ ही सभी न्यूकमर्स के अभिनय से इस फिल्म को सजाया है | शॉर्ट फिल्म "अपमान" आज 26 अप्रैल 2025 को प्रात : 11 बजे इंडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुई | गौरतलब है कि इससे पूर्व रिलीज़ हुई फिल्म "हनुमान" और "अनमोल जीवन" को भी दर्शकों का जबरदस्त रेस्पोंस मिला था | 

इस दौरान फिल्म के निर्देशक राम गोपाल सैनी, मुख्य कलाकार शेर सिंह कुमावत, पंडित रविंद्र आचार्य, मोहन सैनी, संदीप शर्मा, एडिटर रजनीश सैनी, सहायक कलाकार लोकेश डेनवाल, शारदा देवी, नंदकिशोर शर्मा, दुर्गा शंकर लखेरा, दिनेश कुमार कुमावत आदि मौजूद रहे  |