न्यू टैगोर एकेडमी में आयोजित हुआ कल्मिनेशन डे सेलिब्रेशन - प्रेरणा शर्मा

 


चौमूं/जयपुर (स्मार्ट समाचार)शहर के भोजलावा रोड स्थित न्यू टैगोर एकेडमी में क्युरियो द्वारा स्टूडेंट के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया | वर्कशॉप के अंतिम दिन कल्मिनेशन डे का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी | कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गगन मिश्रा, प्रियदर्शनी मिश्रा और कपिल शर्मा मौजूद रहे |

कार्यक्रम में बच्चों ने जंगल बचाने और जीवन बचाने का संदेश दिया | साथ ही कुछ मैजिक ट्रिक्स भी दिखाए | कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई | कार्यक्रम का समापन आलसीपुर की क्रांति नाम के एक नाटक से हुआ, जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक गुरु के बदलाव से एक आलसीपुर गांव एक्टिव नगर बन जाता है |


न्यू टैगोर एकेडमी की मैनेजिंग हेड प्रशस्ति शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए, इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें पढ़ाई करने के नए तरीके सीखने को मिलते हैं |


टैगोर एकेडमी के संरक्षक भगवान सहाय यादव ने कार्यक्रम की सराहना की | कार्यक्रम की संचालिका प्रेरणा शर्मा रही | इस दौरान स्कूल का सभी स्टाफ मौजूद रहा | वर्कशॉप में धारा, अंकिता, पियूष, टीया, लविक, राशि, रितिका, खुशाल, खुशी, कुशल, आर्यन, अनुष्का, परिधि, आरुषि, दीपा,  यतिका, भाग्यश्री, सौम्या और यशस्वी ने भाग लिया |