न्यू टैगोर एकैडमी स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया


चोमू(स्मार्ट समाचार)
शहर के भोजलावा रोड स्थित न्यू टैगोर एकैडमी स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर बीएस यादव व पूर्व विधायक  रामलाल शर्मा  द्वारा ध्वजारोहण किया इस अवसर पर  डायरेक्टर बीएस यादव ने छात्रों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि कैसे 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने छात्रों को भारतीय संविधान की विशेषताओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।