पोलियो की खुराक पिलाकर विधायक शिखा मील बराला ने कि अभियान की शुरुआत


चौमू@ 'दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार के नारे के साथ पल्स पोलियो अभियान की रविवार को शहर के रावला चौक स्थित उप जिला अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक शिखा मील बराला  ने जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाते हुए अभियान की शुरुआत की। 

इस अवसर पर उप जिला अस्पताल प्रभारी अजीत सिंह शेखावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।