चौमुँ( स्मार्ट समाचार)भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर कचोलिया रोड स्थित विधायक कार्यालय पर विधायक डॉ.शिखा मील बराला के सानिध्य में क्षेत्रवासियों, पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस पार्षदगणों व कार्यकर्ताओ के साथ बाबा साहब अम्बेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बाबा साहेब ने जीवनभर कमजोर, पिछड़े वर्ग व किसानों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए अहम कार्य किये हैं। बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, एकता और समानता के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उनके कार्य व विचार सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे साथ ही इस अविस्मरणीय योगदान के लिए यह राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा ।