चौमूं (स्मार्ट समाचार गोविंद सैनी) शहर के भोजलावा ,जेतपुरा, अनंतपुरा ,तेजाजी का मंदिर, मोरिजा सहित अन्य गांवों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी छुट्टन यादव ने जनसंपर्क किया। इस दौरान छुट्टन यादव का लोगों ने साफा व माला पहनकर स्वागत किया। सभी समाजों ने समर्थन देने की बात कही ।
छुट्टन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आरएलपी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा समर्थन कर चौमूं विधानसभा में विजय बनाये।