बसपा प्रत्याशी कैलाश राज सैनी को गांवों से जनसंपर्क में मिल रहा है अपार समर्थन

कैलाश राज सैनी को  साफ़ा बँधवाकर किया सम्मान, 1 दर्जन पंचायतों में किया जनसंपर्क


चौमूं (स्मार्ट समाचार गोविंद सैनी) बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी कैलाश राज सैनी ने शनिवार को गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया, बसपा प्रत्याशी कैलाश राज सैनी के गांवों में पहुँचने पर ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया ।

  इस दौरान  चौमूं विधानसभा क्षेत्र के नांगल कला, भूतेड़ा, किशनमानपुरा, नांगल बागड़ी, गुडलिया,हस्तेड़ा, अलीसर, सांदरसर, मलिकपुर, गोविंदगढ़, सिंगोद खुर्द, इटावा भोपजी में जन संपर्क कर,  कार्यकर्ताओं से मिले और अपने बूथ को मज़बूत करने की बात की, साथ ही आमजन से 25 नवंबर को बसपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस मौक़े पर कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।