चौमूं के आदिवासी समाज की ऐतिहासिक सौगात : किशोरपुरा


चौमूं में मीणा समाज के सभा भवन एवं  छात्रावास की भूमिदान करने वाले भामाशाहों का अभिनंदन

चौमूं ( स्मार्ट समाचार) शहर के एनएच 52 राजमार्ग पर  राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के तत्वावधान में निर्माणाधीन मीणा सभा भवन का आदिवासी  मीन के प्रदेश अध्यक्ष व आदिवासी सेवा संघ के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा ने अवलोकन कर भामाशाहों का अभिनंदन किया ।

 किशोरपुरा ने भुमि दान करने वाले तूफान सिंह मीणा,शैतान सिंह,मुकेश कुमार,सीताराम,कैलाश मीणा के अलावा मौके पर ही एक लाख ग्यारह हजार रुपए का चेक देने वाले राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व प्रभूदयाल हाटवाल के पुत्र व्याख्याता मुकेश हाटवाल सहित कई सहयोग करने वाले दानदाताओं का सम्मान किया । 

किशोरपुरा ने कहा चोमू में इस सभा भवन निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों को सदैव याद किया जाएगा । उनका कहना था कि अपने लिए तो सभी जीते हैं पर वो लोग इतिहास के पन्नों में अमिट हो जाते हैं जो देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं । चौमूं में समाज के इस मीणा सभा भवन एवं छात्रावास का कार्य बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के अध्यक्ष और उनकी तमाम कार्यकारिणी की जमकर तारीफ की । 

मीणा ने समाज के सभा भवन में सहयोग करने वाले जगदीश प्रसाद झरवाल, अध्यक्ष रामचंद्र मीना, बनवारी मीणा उदयपुरिया,गौतम मीणा चिथवाड़ी,मुकेश बागड़ी कोषाध्यक्ष,शेष मीणा मीडिया प्रभारी,महामंत्री महेंद्र मीणा, प्रकाश हाठवाल सहित अन्य सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया है । इस अवसर पर श्रीराम भारती गुढ़ा,चिरंजी लाल मीणा,अमर सिंह पबडी़,अमित मीणा बागावास चौरासी,राजेश खटाणा किशोरपुरा,विकी गुर्जर गुरारा,मुकेश मीणा, बाबूलाल मीणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।