विजयनगर हस्तेड़ा में विधायक शर्मा ने किया सड़क का शिलान्यास


चौमूँ। विधायक रामलाल शर्मा ने ग्राम पंचायत हस्तेड़ा में बंशीधर ठेकेदार की ढाणी से विजयनगर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क के लिए ग्रामवासियों ने विधायक रामलाल शर्मा का माला एवं साफ़ा पहनाकर आभार जताया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण से आमजन को सुविधा होगी।

 इस मौके भाजपा देहात कालाडेरा मण्डल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष अमरचंद निठारवाल, पूर्व प्रधान महेश मीणा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रभु दयाल कुमावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल बुनकर, महामंत्री रिशपाल कुमावत, कानाराम देवन्दा, कानाराम पल्ड़ोलिया, छोटूराम नील मुरलीधर नील, गंगारामपुर फल्डोलिया, राजू बागडा, किशनलाल बागड़ा, नानूराम बागड़ा , कमलेश बागड़ा, कमलेश बागड़ा, मदन लाल यादव, राधेश्याम सबल,सतपाल सबल, छोटूराम फल्डोलिया, गंगाराम फल्डोलिया, सुरेश कुडावत,राजेश कुडावत, पप्पू योगी, सुन्दर लाल सेरावत,धनाराम सेरावत, वार्ड पंच नितेश शर्मा, महादेव फल्डोलिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।