चौमूँ @ नित्यानंद शर्मा राजधानी के चौमू विधानसभा क्षेत्र में अभी विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा काफी रोडो का कार्य शुरू किया जा रहा है । इसी क्रम में ग्राम अनंतपुरा से रिशानी गांव की एक रोड जो की वर्षों से क्षतिग्रस्त थी वहां राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी । राहगीरों का चलना तो दूर वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा था ।
ग्राम वासियों की इस पीड़ा पर विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण को इस रोड की अनुशंसा करके रोड बनाने का निवेदन किया । जिस पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने रोड बनाने की स्वीकृति दी । ग्रामवासियों में रोड को लेकर काफी उत्सुकता और खुशी का संचार था । और ग्राम वासियों ने रोड बनाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा की प्रशंसा एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बांसा मंडल चौमू के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने जेसीबी द्वारा रोड़ का कार्य शुरू करवाया । मौके पर अनंतपुरा उपसरपंच कमलेश पंचौली , पूर्व सरपंच गिरधारी लाल घौसल्या , मंडल कोषाध्यक्ष महावीर अग्रवाल , भामाशाह गजानंद पंचौली , घासीराम कोटोत्या , नाथूराम गालीवाला , बूथ अध्यक्ष मुरलीधर भोपलावत , सुरेश बंदावला , बाबूलाल घौसल्या , प्रहलाद घौसल्या , अर्जुन लाल कोटोत्या , राकेश बंदावला , एवं पवन शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।