विधायक रामलाल शर्मा ने किया वाल्मीकि समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


चौमूँ। वीर हनुमान जी रास्ते पर स्थित बालाजी स्टेडियम में आज विधायक रामलाल शर्मा ने वाल्मीकि समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच की प्रथम बॉल खेलकर किया। वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा विधायक रामलाल शर्मा का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि वाल्मीकि समाज क्रिकेट प्रतियोगिता से समाज की प्रतिभाओं को तराशने का अवसर मिलेगा और वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजकों को मेरी ओर से शुभकामनाएँ देता हूँ।

    इस मौक़े  पर पूर्व पार्षद बलदेव सिंह टांक, सूरज बिंवाल, टिंकू टांक, विक्रम टांक, कमलेश टांक, रवि बिंवाल, आयुष राजोरिया, विशाल सारवान सहित युवा उपस्थित रहे।