अजमेर ( स्मार्ट समाचार गोविंद सैनी) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं वर्ष 2019 से अध्यापिका के तौर पर सराहनीय सेवाएं देने वाली सामाजिक कार्यकर्ता उमा विकास को उत्कृष्ट कार्यो के लिए विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है ।
प्रधानाध्यापक महिपाल सिंह ने बताया कि विद्यालय में इनके सार्थक प्रयासों से जमीनी स्तर के सार्थक बदलाव आए हैं । उमा व्यास ने श्री कल्पतरु संस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर भी विद्यालय परिसर में पर्यावरण जागरूकता, पौधारोपण, पर्यावरण सभा, महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा और छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संवर्धन सहित अनेक उत्कृष्ट कार्य किए हैं। वे अब अध्यापिका से राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक के नाते सेवाएं देने जा रही हैं।
इस अवसर पर सरपंच भागचंद , शिवकांता, रामराज प्रजापत, गोवर्धन जाट और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।