चौमूं कबड्डी लीग—2023 प्रतियोगिता का आगाज कल


चौमूं( स्मार्ट समाचार गोविंद सैनी) चौमूं कबड्डी लीग—2023 सीजन—2 का आगाज मंगलवार शाम 5 बजे शहर के मुख्य बस स्टैण्ड नगरपालिका के सामने होगा। प्रतियोगिता संयोजक डॉ.हनुमान बराला ने बताया कि 'आपणी माटी आपणो खेल' के तहत आयोजित होने वाली चौमूँ कबड्डी लीग-2023 में चौमूं विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

 जिसमें करीब 50 टीमें हिस्सा लेगी। कबड्डी लीग प्रतियोगिता की विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रूपये की नगद राशि व आकर्षक ट्राफी दी जाएगी। इसके अलावा उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये की नगद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लीग में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट दी जाएगी। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण सीनियर महिलाओं एवं पुरुषों के मैच होंगे। इधर कबड्डी लीग की तैयारियों को सोमवार शाम को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।