नेशनल कराटे चैंपियनशिप में विद्याग्राम स्कूल के बच्चों ने दो मेडल जीत कर किया नाम


चौमू( गोविंद सैनी) अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनावते हुए विद्याग्राम इंट्रानेसनल स्कूल के बच्चों ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में दो मेडल अपने नाम किए। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर मेडल शामिल है। बच्चों की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल में हर्ष का माहौल है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद में स्थित श्री कोटला विजया भास्कर रेड्डी स्टेडियम'' में नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें विद्याग्राम इंटरनेशनल स्कूल की अक्षरा कुमावत कक्षा 9वीं में गोल्ड और अदिति कुमावत कक्षा 12वीं में सिल्वर हासिल किया। विद्या ग्राम स्कूल से  तीन बच्चो ने भाग लिया था सिन्हा गुजार ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखरी राउंड में हर का सामना करना पड़ा  लेकिन टॉप आठ  में अपनी जगह बनाई । छात्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच राजीव कुमार को दिया।कियाछात्रों द्वारा यह उपलब्धि प्राप्त करने पर चौमू क्षेत्र के लोगों द्वारा बधाई दी गई। 

इस अवसर पर संस्था चेयरमैन ने कहा कि छात्रों ने चौमू क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राजस्थान में भी अपना वह विद्यालय का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी छात्र देश विदेश में मेडल जीतकर अपना व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

 इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि स्कूल के बच्चे पढ़ाई में अव्वल आने के साथ—साथ प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं, यह स्कूल और पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर उप प्राचार्य ताराचंद शर्मा, सुभाष गर्ग, पिंकी जैन, कृष्णा शर्मा एवं समस्त विद्याग्राम परिवार ने बच्चों को बधाई दी।