नगर परिषद चौमू सभापति विष्णु कुमार सैनी द्वारा कावड़ यात्रा के प्रचार के लिए प्रचार रथ को भगवा पताका दिखाकर रवाना


चौमू ( स्मार्ट समाचार) बाबा अमरनाथ कांवडिया संघ चौमू द्वारा 21 अगस्त 2023 को श्रीमालेश्वर महादेव मंदिर महार कला से चौमू तक आने वाली कावड़ यात्रा की सुरक्षा, कानून, चिकित्सकीय व्यवस्था व अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ को कांवडिया संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा कावड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

इसके अलावा क्यूरियस स्कूल के डायरेक्टर मृत्युंजय आत्रेय तथा प्रिंसिपल सीमा पालावत, भाजपा नेता शंकर गोरा द्वारा भी पोस्टर विमोचन किया गया। नगर परिषद चौमू के सभापति विष्णु कुमार सैनी तथा श्रीराम रघुनाथजी मन्दिर पुजारी सांवरमल द्वारा कावड़ यात्रा के प्रचार के लिए प्रचार रथ को भगवा पताका दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर कावड़ संघ के अध्यक्ष एडवोकेट कुमार गौरव सैनी, मंत्री श्याम विजय शर्मा, अटल मेठी, राजेन्द्र गुलिया, रमेश देवन्दा, तुषार सैनी, मुकेश बागड़ा, जितेंद्र सैनी, सुशील कुमावत, यमन जिंदल, सिद्धान्त जैन, गौरीशंकर छीपा, अशोक कुमावत, अनमोल सैनी, दीपक शर्मा, मनीष शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।