जयपुर ग्रामीण जिला का मुख्यालय चौमू को बनाया जाए -चेयरमैन हरसहाय यादव


चोमू /जयपुर (स्मार्ट समाचार ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन  हरसहाय यादव जी ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  के आतिथ्य में जयपुर जिला ग्रामीण के विधिवत स्थापना के सुअवसर पर आयोजित हवन में कांग्रेस सरकार के मंत्री  लाल चंद कटारिया,  प्रताप सिंह खाचरियावास, श राम लाल जाट एवम् सभी विधायक गण के साथ भाग लिया। इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 हरसहाय यादव ने बताया कि जयपुर ग्रामीण नया जिला बनने से प्रशासन और अधिक कुशलता एवम् तत्परता से लोगों तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा पाएगा। इस अवसर पर मौजूद समस्त कार्यकर्ताओं एवम् ग्रामीणों के चेहरे पर नया जिला बनने की खुशी देखी जा सकती थी क्योंकि वे जानते हैं कि नया जिला बनने से विकास को गति एवम् लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

 इस अवसर पर हरसहाय यादव ने माननीय मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त करते हुए जयपुर ग्रामीण जिला का मुख्यालय चौमू में बनाए जाने की अपनी मांग को दोहराया। उन्होंने बताया कि चौमू कस्बा जिला मुख्यालय बनाए जाने की समस्त योग्यताएं पूरी करता है अत: सरकार को चौमू को जिला मुख्यालय बनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस अवसर पर हरसहाय यादव जी ने जयपुर ग्रामीण जिला बनने पर सबको बधाई दी और मंगल कामना की।