टांटियावास टोल के पास आनंद लोक रोड पर पौधरोपण करते स्थानीय युवा

 रा


जावास (घनश्याम वर्मा )टांटियावास टोल प्लाजा के पास पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में यूवाओ ने पौधारोपण किया। इस मौके पर आनंदलोक रोड पर पौधरोपण किया गया।इस मौके पर नानूराम तड़दिया,मंगल मीणा,फूलचंद लाखीवाल, लक्ष्मण ,मांगीलाल मीणा मुकेश मीणा ,ओमप्रकाश योगी, गिरधारी लाल मीणा ,कजोड़ मल तड़दिया, गौरीशंकर मीणा, बाबूलाल, मूलचंद, ओमप्रकाश 

कान्देला ,महेन्द्र बायला,रवि सुरेन्द्र आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।