गढ़ गणेशजी मंदिर में बाबा अमरनाथ कावडिया संघ के पोस्टर का किया विमोचन

कावड़ यात्रा में महिलाए भी बढ़चढ़ कर होगी शामिल


चौमू ( गोविंद सैनी)
बाबा अमरनाथ कावडिया संघ चौमू नगर के तत्वावधान में 21अगस्त को आयोजित होने वाली विशाल नवम कावड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन गढ़ गणेश जी मंदिर पुजारी  बालकिशन शर्मा द्वारा किया गया। 

कावड़ संघ अध्यक्ष कुमार गौरव सैनी ने बताया कि इस दौरान श्रीराम रघुनाथजी मंदिर पुजारी सतीश शर्मा, कैलाश गैसका, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन आशीष दुसाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, पार्षद संदीप शर्मा, बाबूलाल सैनी, राहुल शर्मा, गजेंद्र यादव, राजेंद्र गुलिया, महेश सेरावत, अभिषेक सोरेला, सुरेश सैनी, राजेंद्र प्रजापत, मुकेश जांगिड़, राहुल बिवाल, बजरंग कुमावत, कैलाश सेन, मोहन यादव, सुभाष बींवाल, बृजेंद्र तिवारी, अखिल पाराशर, आलोक जांगिड़, मुकेश सैनी, अनिल मीणा, क्यूरियस स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा पालावत, एशियन स्कूल के डायरेक्टर राजेश रेवाड़, मोतीलाल रेवाड, बनवारी रेवाड, टारगेट शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अशोक गौरा आदि द्वारा कावड़ के पोस्टर का विमोचन किया गया। 


विमोचन के दौरान इस वर्ष अधिक से अधिक संख्या में कावड़ यात्रियों के शामिल होने का आह्वान किया गया। महिला प्रमुख सीमा पालावत ने इस बार कावड़ यात्रा में 101 महिलाओं के कावड़ में चलने की जानकारी दी। प्रथम पूज्य गणेश मंदिर के महंत बालकिशन शर्मा ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में धर्म की स्थापना होती है और पवित्र जल कावड़ में भरकर जलाभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है। इस मौके पर सुरेश गोदारा, अटल मेठी, कमलेश सैनी, रमेश देवंदा, केदार छिपा, सिद्धांत जैन आदि उपस्थित थे।