नर्सिंगकर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर चौथे दिन 2 घंटे कार्य कार्यबहिष्कार सामूहिक अवकाश की दी चेतावनी


चौमूं /स्मार्ट समाचार (गोविंद सैनी ) उपखंड इलाके में नर्सिंग कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर चौथे दिन भी 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को ब्लॉक गोविंदगढ़ के नर्सेज ने दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया गया है। प्रदेश सहसंयोजक प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 33 दिन से जिला स्तर पर धरना चल रहा है,लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इसके विरोध चौमूं उपखंड क्षेत्र के गोविंदगढ़ ब्लॉक सहित संपूर्ण राजस्थान में 16 अगस्त 2023 से प्रतिदिन 2 घंटे की गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। एवं 25 अगस्त को जयपुर में संपूर्ण प्रदेश की नर्सेज के द्वारा सामूहिक अवकाश व महारैली निकाली जाएगी। 

 जयपुर ग्रामीण संयोजक अमित सैनी ने बताया कि हर जिला मुख्यालय ब्लॉक स्तर सहित पूरे प्रदेश में 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मी 2 घंटे कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध जता रहे हैं। इसके बावजूद करीब 33 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार से हमारी मांग है कि चिकित्सा व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं हो और मरीजों के साथ चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और नर्सिंगकर्मियों की 11 सूत्री मांगों को सरकार जल्द पूरा करें। 

इस दौरान सीनियर  नर्सिंग अधिकारी रिद्धकरण सोनवाल बुद्धि प्रकाश मीणा ब्लॉक सयोजक देवदत्त शर्मा, सचिव सहीराम चौधरी, बजरंग लाल शर्मा सुनीता टांक सकुंतला जागिड़ लीलाधर सैनी  सुमन कुमावत विजय कुमावत,  संगीता, सरोज कुलदीप, सुरेंद्र शर्मा महेश मीना सहित अन्य मौजूद रहे।