अग्र महाकुंभ पोस्टर का विमोचन करते हुए
चौमू( स्मार्ट समाचार )अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आगामी 23 जुलाई, 2023 को जयपुर में आयोजित होने वाले अग्र महाकुंभ से सम्बन्धित विचार विमर्श के लिए युवा सम्मेलन जयपुर ग्रामीण ज़िले की बैठक चौमू मे आयोजित की गई।
आयोजित मीटिंग में चोमू अग्रवाल समाज महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल, गिरधारी गोयल, मुकेश मोदी, विजय अग्रवाल, पार्षद कन्हैयालाल थावरिया, घनश्याम बिरला, प्रमोद गोयल, विष्णु मोदी, महेश बजाज, राकेश बंसल, प्रवीण अग्रवाल, रामअवतार मोदी, कमल अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश जिंदल आदि उपस्थित रहें।अग्रमहाकुंभ युवा संयोजक हेमराज जिंदल के सानिध्य में संपन्न हुई इस मीटिंग में अग्र महाकुंभ पोस्टर का विमोचन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सन्मति हरकारा ने अधिक से अधिक संख्या में लाने का आह्वान किया! मीटिंग में प्रत्येक परिवार तक अग्र महाकुंभ का संदेश पहुंचाने का निर्णय लिया गया!उपस्थित समस्त अग्र युवा शक्ति ने अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुँचने का संकल्प लिया।