इफको नैनो यूरिया किसानों की पहली पसंद-धायल


जयपुर/ चौमू( स्मार्ट समाचार)
शहर के ग्राम पंचायत जेतपुरा  स्थित सहकारी समिति के सहयोग से किसानों को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा पर्यावरण अनुकूल इफको नैनो यूरिया, दिया जा रहा है क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के धायल ने बताया कि इफको नैनो यूरिया तरल तकनीकि पर आधारित एक अनूठा उर्वरक है जो कि विश्व में पहली बार विकसित किया गया है तथा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है। 

फसल की क्रांतिक अवस्थाओं पर नैनो यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाइट्रोजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति हो जाती है, जिससे उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। सभी फसलों के लिए उपयोगी, सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ खेती हेतु उपयोगी, बिना उपज प्रभावित किये यूरिया या अन्य नाइट्रोजनयुक्त उर्वरकों की बचत , वातावरण प्रदूषण की समस्या से मुक्ति (अर्थात मिट्टी, हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार , उर्वरक उपयोग दक्षता में सार्थक सुधार,उत्पादन वृद्धि के साथ उत्पाद गुणवत्ता में वृद्धि होती है। 500ml की मात्र ₹225 में उपलब्ध है ।इस अवसर  सुरेश समोता, मुकेश जाट,रामचंद्र चौधरी,  किसान राम किशोर माली उपस्थित थे।