सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज एवं दिशा क्लासेस की ओर से आम नागरिक को घर खर्च में मिलेगी महाबचत एवं बेहतरीन शिक्षा


जयपुर( स्मार्ट समाचार) नंबर वन बिजनेस ग्रुप सनसिटी ग्रैंड सीकर रोड जयपुर सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज एवं  दिशा क्लासेस की 21 मई को लॉन्चिंग के बाद में किए जा रहे हैं कार्यक्रमों की श्रंखला में 11वां कार्यक्रम चौमूं  स्थित ली ग्रैंड होटल में मीडिया कांफ्रेंस एवं व्यापारियों के स्नेह मिलन के साथ हुआ। जिसमें कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने अपने 25 साल के व्यापारिक अनुभव , ब्रह्माकुमारी द्वारा सीखी जीवन जीने की कला एवं  सेवा के उद्देश्य से संबोधित करते हुए कहा की दुकानदारों को सेवानी  ग्रुप ऑफ़ कंपनीज में जोड़कर कैसे सामूहिक खरीददारी  करके मैन्युफैक्चरर्स से अत्यधिक लाभ लिया जाए। 

कंपनी द्वारा डायरेक्ट प्रोडक्ट की ऑनलाइन सप्लाई का विरोध करते हुए दुकानदारों को कंपनी द्वारा सामूहिक खरीददारी होने का लाभ हर क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों के साथ आम नागरिक को दिया जाएगा। जिससे आम नागरिक को उसकी जरूरत एवं पसंद के अनुसार होलसेल रेट पर , बेहतरीन सेवा एवं अच्छे व्यवहार के साथ अच्छी क्वालिटी का सामान मिल सकेगा। कंपनी द्वारा रोटी, कपड़ा और मकान से जुड़ी हुई हर वस्तुओं के साथ दवाइयां, एफएमसीजी, कॉस्मेटिक तथा  इंसान के काम आने वाली प्रत्येक वस्तु को स्थानीय दुकानदार को होलसेल रेट पर संगठन में जुड़कर उपलब्ध करवाई जाएगी। मेरा मानना है कि सस्ता खरीदोगे नहीं तो बेचोगे कैसे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की रुपए कमाना नहीं, रुपए खर्च करना सबसे बड़ी कला है । कंपनी इसके अलावा बैंक लोन, इंश्योरेंस, मनी एक्सचेंज एवं टैक्स, शिक्षा, टूर एंड ट्रेवल्स से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा रियल स्टेट इवेंट  एवं बुटीक का कार्य भी कंपनी द्वारा शुरू किए जा रहे हैं।

पिछले 5 वर्षों से सनसिटी ग्रैंड सीकर रोड जयपुर में संचालित नंबर वन दिशा क्लासेस की ओर से  ट्यूशन क्लासेज का लाभ स्थानीय प्रतिष्ठित स्कूल शांति एशियाटिक, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, एन के पब्लिक स्कूल तथा अन्य सभी प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चों को अच्छे परिणाम के साथ अच्छी शिक्षा का लाभ मिल रहा है।  आगे  अच्छे प्रशिक्षित सीनियर्स द्वारा चयनित अध्यापकों द्वारा होम ट्यूशन पैटर्न पर क्लास करवाई जाएगी। दिशा क्लासेज की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों का छोटा ग्रुप रखा जाएगा , व्यक्तिगत ध्यान के साथ-साथ नियमित रूप से माता-पिता एवं अध्यापको की मीटिंग रखी जाती है। दिशा क्लासेज द्वारा सेल्फ इंप्रूवमेंट क्लासेस के अंतर्गत डिसिप्लिन, टाइम मैनेजमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं वैल्यू एजुकेशन की शिक्षा का लाभ भी दिया जाता है।


सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए चौमूं में बीस वर्षों से संचालित शीतल पब्लिक स्कूल को अडॉप्ट किया है। जिसमे कंपनी द्वारा अभिभावकों को प्रवेश शुल्क ₹2100/ एवं वार्षिक शिक्षण शुल्क, पुस्तकें एवं स्कूल यूनिफार्म में 15 % की छूट, स्कूल शुल्क की प्रथम किस्त जमा कराने पर सीधे माता-पिता के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

कंपनी द्वारा आम नागरिकों को हर क्षेत्र  एवं सभी सुविधाओं के साथ अच्छा लाभ मिलने का सुअवसर प्रत्येक मीडियाकर्मी को वर्किंग पार्टनर बनाकर दिया जाएगा। यह लाभ आम नागरिक को मीडियाकर्मी का मेंबर बना कर दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में आए हुए सभी मीडिया कर्मी एवं फुटवियर, रेडीमेड, स्टेशनरी, कपड़ा , किराना एवं जनरल सामान के प्रतिष्ठित व्यापारी, मेडिकल एवं एफएमसीजी ग्रॉसरी ,मेडिकल से जुड़े सेल्स मैनेजर, डॉक्टर ,केमिस्ट, एडवोकेट, शिक्षाकर्मी ,बैंक कर्मी, बिल्डर्स कांट्रैक्टर्स, आर्किटेक्टस, रियल एस्टेट से जुड़े बहुत सारे लोगों ने संगीत संध्या में हारमनी म्यूजिकल ग्रुप के लक्ष्मण वाधवानी एवं अनुराधा माथुर द्वारा गाए गानों का भरपूर आनंद लेते हुए अच्छे से रात्रि भोजन किया।

कंपनी के डायरेक्टर द्वारा ली ग्रैंड होटल के मैनेजर्स मार्केटिंग मैनेजर, सेफ एवं अन्य कर्मियों के साथ साथ स्वामी डीजे , ड्रीम स्टूडियो, वीआईपी टेंट, स्नेहा लाइट एंड डेकोरेशन, हारमोनी म्यूजिकल ग्रुप, मीडियाकर्मियों एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया।