सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज ने की शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल

शीतल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल एवं दिशा क्लासेस की ब्रांच के पोस्टर का हुआ विमोचन


चोमु( स्मार्ट समाचार) सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनी सनसिटी जयपुर द्वारा एडआप्ट शीतल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल एवं दिशा क्लासेज की शाखा न्यू कॉलोनी रेलवे स्टेशन चोमू के पोस्टर का विमोचन रेलवे स्टेशन रोड स्थित संतोषी माता मंदिर में चल रही भागवत कथा में संत शिरोमणि पुरुषोत्तम दास जी कथावाचक यज्ञ आचार्य कृष्णकांत  शास्त्री महाराज बालक दास जी महाराज महंत  नरसिंह पुरी जी महाराज उदयपुरिया मटके सानिध्य में  पोस्टर का विमोचन हुआ।

 सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने बताया कि कंपनी रोटी कपड़ा मकान से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ किराना  मेडिकल एवं एफएमसीजी की सभी वस्तुओं को क्वालिटी के साथ-साथ सस्ते दामों में स्थानीय दुकानदारों से उपलब्ध करवाएगी। कंपनी हर प्रकार की सर्विस प्रोवाइडर में बैंक लोन इंश्योरेंस मनी एक्सचेंज टूर एंड ट्रेवल्स के साथ रियल एस्टेट इवेंट बूटीक के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। कंपनी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए सनसिटी जयपुर स्थित दिशा क्लासेस की ब्रांच खोलने के साथ चोमू में ट्यूशन क्लासेस स्टार्ट कर रही है तथा शीतल पब्लिक को अडॉप्ट किया है ।

 कंपनी के डायरेक्टर ने बताया की कंपनी स्कूल में कई नवाचार करेगी। बिल्डिंग रिनोवेशन के साथ-साथ कंपनी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता को कई लाभ देगी। बताया गया कि कंपनी प्रवेश शुल्क के साथ-साथ शिक्षण शुल्क बुक्स स्कूल पोशाक में 15% की छूट को सीधे माता-पिता के बैंक खाते में जमा करेगी। शीतल पब्लिक स्कूल पिछले 20 वर्षों से संचालित है। क्षेत्र का पहला स्कूल राजस्थान स्काउट एंड गाइड से मान्यता प्राप्त है। विद्यालय  मैं अध्ययनरत विद्यार्थी डॉक्टर इंजीनियर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी बनकर के समाज में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। यह सुनकर लोगों ने स्कूल की बहुत प्रशंसा की।कंपनी के डायरेक्टर ने भविष्य में आने वाली योजनाओं के बारे में भी बताया।

 इस अवसर पर शीतल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमावत कलावती मैम ममता मैम ललित कुमार शर्मा कृष्णकांत नानकराम  लांबा तथा अन्य गणमान्य महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के बहुत सारे विद्यार्थी भी कथा में शामिल हुए।