सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के डायरेक्टर ने किया संतों का सम्मान


चोमु ( स्मार्ट समाचार ) श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भरत चरित्र के द्वारा संत मति सो गति इस बात का वर्णन करते हुए यज्ञ आचार्य कृष्णकांत शास्त्री ने बताया कि हमेशा सद्भावना रख कर के और भगवान के रित चरित्रों का ही चिंतन अपने ह्रदय में करते रहना चाहिए क्योंकि व्यक्ति जिस प्रकार का मन में विचार करता है उसी प्रकार उसकी भावना हो जाती है और उसी प्रकार से उसकी बुद्धि हो जाती है इसलिए बुद्धि को सही रखना चाहिए

दूसरा उन्होंने भागवत सुनने से पापियों का भी मोक्ष हो जाता है इसका ज्वलंत उदाहरण बता करके अजामिल उपाख्यान का वर्णन किया और भगवान भक्तों के लिए क्या-क्या रूप बना लेते हैं नरसिंह चरित्र कह कर के और उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए कोई भी रूप बना करके आ जाते हैं भगवान श्री नरसिंह की आरती की गई और पुरुषोत्तम दास जी महाराज और बालक दास जी महाराज ,महंत श्री नृसिंह पुरीजी उदयपुरिया मठ के द्वारा  प्रसाद वितरण किया गया आज की आरती सूरज जी आसीवाल नेकी। इस अवसर पर जयपुर से पधारे सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी संतों का किया सम्मान एवं उनसे आशीर्वाद लिया।