क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह का हुआ आयोजन
चौमू( स्मार्ट समाचार) ग्राम गुड़लिया स्थित खेल मैदान में रविवार को गुड़लिया प्रीमियम लीग 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह का समापन कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव डॉ शिखा मील की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मील ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेलने से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास संभव है कार्यक्रम में फाइनल मैच ग्राम पंचायत आष्टीकला की टीम और ग्राम छोटा गुडा के बीच खेला गया जिसमें आष्टीकला की टीम विजेता रही विजेता टीम ग्राम आष्टीकला टीम के कप्तान कुलदीप नाथावत एवं कप्तान सूर्यप्रकाश सिंह नाथावत को 5100 रुपयों का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मैन ऑफ द मैच का किताब देवेंद्र सैनी एवं बेस्ट बॉलर का किताब सुरेंद्र सिंह ने जीता इस मौके पर मूल सिंह रिंकू मीणा पहलाद सुभाष विक्रम यादव अंशु गज्जू राधे सिंह मयंक शर्मा ज्ञान सिंह राकेश कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे