2 जुलाई को पूर्ण आहूति - 3 जुलाई को होगी प्रसादी वितरण...
चौमूं( स्मार्ट समाचार) शहर के मुख्य बस स्टैंड स्थित श्री गणेश मंदिर में सोमवार को कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जो कि कथा स्थल संतोषी माता मंदिर पर जाकर विराम होगी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित राम दरबार, संतोषी माता मंदिर में आयोजित 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सोमवार से किया जाना है। जिसको लेकर सोमवार सुबह 8 बजे बस स्टैंड स्थित श्री गणेश मंदिर से 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ करेगी।
बताया जा रहा है कि गणेश मंदिर से निकलने वाली कलश यात्रा चौपड व रावणगेट होते हुए रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित कथा स्थल पर पहुंचेगी। वही मंदिर महंत श्री श्री 108 बालकदास महाराज ने बताया कि कृष्णकांत शास्त्री द्वारा सोमवार से मंदिर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 2 जुलाई को पूर्ण आहुति के बाद होगा। तथा 3 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वही महाराज ने बताया की कथा के दौरान झांसी के शांति आश्रम से श्री श्री 108 वृदांवन महाराज भी कथा में शिरकत करेगें। ऐसे में सभी शहरवासियों को कथा व कलश यात्रा का लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर लेना चाहिए।