जयपुर/चौमु (गोविंद सैनी ) राजस्थान की राजधानी जयपुर से 59 वर्षों से लगातार प्रकाशित "हमारा वतन" साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक राम गोपाल सैनी का "कल्चरल नेशनल अवॉर्ड - 2023" के लिए चयन हुआ है |
गोल्ड इवेंट्स द्वारा 30 जून को शाम 7:30 बजे जयपुर में आयोजित एक समारोह में संपादक राम गोपाल सैनी को "कल्चरल नेशनल अवॉर्ड-2023" प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा |
आयोजक राज शर्मा ने बताया कि राम गोपाल सैनी छोटी से छोटी खबर को भी प्राथमिकता से प्रकाशित करते हैं | इनको पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्णतया ईमानदारी और सत्यता के साथ दिए गए योगदान को देखते हुए "कल्चरल नेशनल अवार्ड 2023" से सम्मानित किया जाएगा | हमारी संस्था ऐसे स्वच्छ एवं ईमानदार व्यक्तित्व को सम्मानित कर गर्व महसूस करेगी |