शहीद-ए-आजम भगत सिंह आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : डॉ.श्रवण बराला




चौमू (स्मार्ट समाचार)स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में आज चौमूं के मगध नगर में भगत सिंह सर्किल पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115वीं जयंती पर पुष्प अर्पित व माला पहनाकर मनाई गई, देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की आज 115वीं जयंती के अवसर पर स्वाभिमान ग्रामीण संस्थान के अध्यक्ष डॉ.श्रवण बराला ने चौमूं विधानसभा क्षेत्र की समस्त डिफेन्स अकेडमियों से पधारे युवाओं व गणमान्य व्यक्तियों को संबोंधित करते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आज पुरा देश याद कर रहा है क्योंकि उन्होंने देश को आजाद करवाने का जो लक्ष्य बनाया था उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राणों कि आहुति भी देकर प्राप्त किया उसी प्रकार आप सब युवा देश को उचाईयों पर ले जाने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करो वो लक्ष्य जैसे : सेन्य सेवा,प्रशासनिक सेवा, तकनिकी सेवा, भी हो सकता है और जब लक्ष्य हासिल होगा तो देश जरुर उन्नति करेगा।

इस कार्यक्रम में प्रिंस डिफेन्स अकेडमी के कमाण्डो सत्येन्द्र सिंह ने सेन्य सेवा में जाने वाले 10 युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का आहान किया ,इस कार्यक्रम में पूर्व प्रोफसर एसएमएस अस्पताल डॉ. आर एन यादव,जिला अध्यक्ष बजरंग लाल सोनी,पूर्व चेयरमेन आशीष दुसाद,प.स.स. गोपाल गुलिया, बराला हॉस्पिटल निदेशक डॉ. जी एल बराला, डॉ.हनुमान बराला, पार्षद कन्हेया लाल थावरिया,उत्तम गोठवाल,पूर्व बार अध्यक्ष एडवोकेट विनोद शर्मा, एडवोकेट चरण सिंह, एडवोकेट नरेश मीणा, एडवोकेट करणी सिंह पालावत,विनायक ग्रुप चेयरमेन रामचंद्र चौधरी,एशियन ग्रुप चेयरमेन राजेश रेवाड,विनायक पीजी कॉलेज एनसीसी चीफ सुमन चौधरी,प्रतिभा पारीक,डॉ नील माण्डवी नरुका, बराला नर्सिंग कॉलेज से जितेन्द्र चौधरी,प्रेम सिंह सोलंकी,रामदयाल जांगिड,बंशीधर डागर,कजोड गोरा,तेजपाल गोरा,अमर चन्द झाझडा,सोहन कुमावत,जगदीश गोरा,नन्दकिशोर कुलदीप,कैलाश गोरा, दीपक चौधरी,शंकर यादव,राजू लील,सोहन जांगिड,अशोक पारीक,लालजी बराला, सहित सैकड़ो कि संख्या में युवाओं ने “शहीद-ए-आजम भगत सिंह अमर रहे नारे का उदघोष करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे एवं चौमूं विधानसभा के अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे I