मंसूरी समाज वेलफेयर समिति की स्थापना से होगा नए समाज का निर्माण - मोहम्मद सलीम समिति पदाधिकारियों ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

 


जयपुर (स्मार्ट समाचार  ) शहर में मंसूरी समाज वेलफेयर समिति खो नागोरियान का गठन किया गया। इससे पूर्व मंसूरी समाज वेलफेयर समिति के पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग के दौरान पदाधिकारियों द्वारा समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंसूरी समाज वेलफेयर समिति के संरक्षक मोहम्मद सलीम ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए विधान (नियमावली) का सर्व सहमति से निर्णय लेकर बनाए गए है इससे समाज के प्रत्येक लोगों को लाभ मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि समाज सुधार एवं कुरूतियों व कुप्रधाओं को दूर करना, विद्यार्थियों की शिक्षा पर ध्यान देना, सरकारी योजनाओं का समाज को लाभ दिलाना, गरीब परिवार में आर्थिक मदद करना, गरीब बच्चों की पढाई में आर्थिक मदद करना, सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाना, नशा, जुआ, सटटा को युवाओं को बचाना साथ ही राष्ट्रीय हितों एवं मानवता के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्य समिति द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष बशारत खां मंसूरी, संरक्षक मोहम्मद सलीम, महासचिव परवेज खांन का समाज के लोगों द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया। 



 समिति सदस्यों ने की खो नागोरियान थाना इंचार्ज से मुलाकात समिति सदस्यों ने खो नागोरियान थाना इंचार्ज भवानी सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की, साथ ही समाज की समस्याओं का निपटारा समिति के सहयोग से करने का संकल्प किया। मुलाकात में समिति के उद्वेश्यों और कार्य के बारे में बताया। इंचार्ज ने समिति की सहायता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बशारत खां मंसूरी, संरक्षक मोहम्मद सलीम, महासचिव परवेज खांन समेत मुख्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।