जयपुर (स्मार्ट समाचार) शहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित एचके हेल्थ सेंटर महिंद्रा प्लाजा में कार्तिक मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस नि:शुल्क शिविर में 89 मरीज लाभान्वित हुए। इससे पूर्व निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ विनोद गुप्ता ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि कार्तिक मेडिकल एंड जनरल स्टोर संचालक मनोज सैनी ने सी.के.एस हॉस्पिटल जयपुर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत किया।
वही शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर के सहायक प्रोफेसर एवं वरिष्ठ शिशु चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश यादव ने भी चिकित्सा शिविर में निशुल्क सेवाएं दी। वही निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ रोहिताश गुर्जर ने भी नि:शुल्क परामर्श दिया। इस मौके पर बाबूलाल सिंगोदकला, राधास्वामी सत्संग सहजो कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी, आदर्श जाट महासभा प्रदेश प्रवक्ता मालीराम जाट, चीथवाड़ी श्रवणी माता चैरिटेबल ट्रस्ट राजेंद्र डागर, सैनी ट्रेडिंग कंपनी डायरेक्टर राकेश सैनी, एमवीएस फाउंडेशन अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी, डॉ जितेंद्र कुमावत, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व चेयरमैन नानूराम सैनी, गेंदीलाल सैनी महारकलां, कमल फोटोज, कालाडेरा कॉलेज पूर्व महासचिव श्याम लाल सैनी, पूर्व पार्षद मनोज कुमावत, भाजपा नेता महेश शेरावत, कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार सैनी, भाजपा नेता प्रहलाद मोरीजा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।