दलिय दास व गुंजन रानी वालिवॉल टीम में हुए शामिल
चौमूं। शहर के जयपुर रोड़ स्थित विजय स्पोटर्स एकेडमी से दलिय दास व गुंजन रानी ने वालीबॉल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुुए राजस्थान टीम में अपनी जगह बनाई। 5 मार्च से 11 मार्च तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैम्पीयन पुरूष और महिला टीम में हिस्सा लेने के लिए मौका जीता है, जबकि दलिय दास पहले से ही अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी है साथ ही अपने जुनियर वालीबॉल भारतीय टीम को प्रतिनिधित्व कर चुके है।
जबकि गुुंजन रानी भी राजस्थान से छ: बार राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी है। कोच धर्मपाल का कहना है कि विजय स्पोटर्स एकेडमी से हमारे काफी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है।
विधायक शर्मा व राजस्थान वालीबॉल के महासचिव ने दी बधाई
राजस्थान वालीबॉल के महासचिव रामवतार सिंह जाखड़ व चौमूं के विधायक रामलाल शर्मा ने विजय स्पोटर्स एकेडमी के निदेशक विजय चौधरी व कोचों को बधाई व और आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए कहा है कि खेल के क्षेत्र में हम हमारे भारत देश को ओर आगे विकसित करेंगे।