सैनी बने राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के अध्यक्ष 



जयपुर(स्मार्ट समाचार) गुर्जर की थड़ी राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रधान कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी ने विनोद सैनी को राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश सैनी चांदोलिया की अनुशंसा पर जयपुर शहर अध्यक्ष नियुक्त किया।

इस मौके पर राहुल सैनी विकास सैनी सोहन सैनी अर्जुन सैनी आदि मौजूद रहे इससे समाज में खुशी की लहर है एवं राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड का विस्तार कर जन जन तक फुले जी के विचारो को पहुंचाने का निर्णय लिया।