स्मार्ट समाचार
जयपुर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा हवा महल पूर्व ब्लॉक के रामगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 69 हमारा गांव कार्यक्रम के तहत ,इस महामारी के समय लॉकडाउन के दौरान अप्रैल 2020 से समुदाय के सभी बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
वर्तमान में वार्ड नंबर 69 के समुदाय में कक्षा 1 से 8 तक के 2184 बच्चों को प्रथम डिजिटल शिक्षा से जोड़ा गया। जयपुर से प्रथम समन्वयक रितु शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों, अभिभावक तथा समुदाय के लोगों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा गया। प्रथम प्रतिनिधियों द्वारा बच्चों की शिक्षा के अनुसार बच्चों को मैसेज भेजे जा रहे हैं।
सप्ताह के हर शनिवार को बच्चों के अभिभावक के मोबाइल पर क्विज भी भेजी जा रही है। इस समुदाय के प्रत्येक मोहल्ले में बच्चों के साथ स्वयंसेवक के माध्यम से डिजिटल मैसेज की गतिविधियां करवाई जा रही है। इससे बच्चे पढ़ाई से जुड़ हुए हैं। प्रथम संस्था द्वारा लंबे समय के साथ जुड़े स्वयंसेवकों के लिए एजुकेशन फॉर एजुकेशन कार्यक्रम लाया जाएगा जिसमें स्वयंसेवक अपने घर से बैठकर ऑनलाइन इस कोर्स को कर सकते हैं।