चौमूं। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में शुक्रवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया था। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आर.एन. कच्छावा ने बताया की दीक्षांत समारोंह में चौमूं में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले पशुचिकित्सा महाविद्यालय की छात्रा सुश्री इनुपला श्रीनव्या को पूरे विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।
इसी महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवांगी पांडे को स्नातकोत्तर स्तर पर औषध विज्ञान विषय में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। पशु परजीवी विज्ञान में इस महाविद्यालय के भूतपूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. विक्रम पूनिया को भी स्वर्ण पदक तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस महाविद्यालय के छात्र तथा फैकल्टी नें सम्पूर्ण राजस्थान में इस महाविद्यालय का परचम फहराया है।