महिला दिवस पर सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह होगा आयोजित 


चौमूं। महिला दिवस के उपलक्ष में 7 मार्च को जयपुर रोड़ स्थित गोल्डन बेल्स एकेडमी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का पोस्टर विमोचन नगर पालिका चौमूं की पार्षद राधिका सैनी ने किया। इस सम्मान समारोह में चौमु क्षेत्र की मातृशक्ति जिन्होंने समाज हित में अपना योगदान दिया है, उनका सम्मान विमेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया जाएगा। 

 इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष जगविंदर कोर पदाधिकारी बबीता सैनी, मंजू कुमावत, भगवती गोरा, रत्ना जांगिड़, संतोष यादव, ममता मीणा, सीता चौधरी, संगीता यादव, ममता जांगिड़, संजू जांगिड़, उमा जांगिड़, शकुंतला देवी, सीता चौधरी, विमला सैनी, रश्मि सैनी ने पोस्टर का विमोचन किया।